Saturday, 18 April 2015

Sura-e-Zalzala 99th surah of Quran Urdu Translation of Quran in Hindi (Allama zeeshan haider Jawadi sb.)

    सूरा-ए-ज़लज़ला
99   अज़ीम और दाएमी (हमेशा बाक़ी रहने वाली) रहमतों वाले ख़ुदा के नाम से शुरू।
99 1 जब ज़मीन ज़ोरों के साथ ज़लज़ले में आ जायेगी 
99 2 और वह सारे ख़ज़ाने निकाल डालेगी 
99 3 और इन्सान कहेगा कि उसे क्या हो गया है 
99 4 उस दिन वह अपनी ख़बरें बयान करेगी 
99 5 कि तुम्हारे परवरदिगार (पालने वाले) ने उसे इशारा किया है 
99 6 उस रोज़ सारे इन्सान गिरोह दर गिरोह क़ब्रों से निकलेंगे ताकि अपने आमाल (कामों) को देख सकें 
99 7 फिर जिस शख़्स ने ज़र्रे बराबर नेकी की है वह उसे देखेगा 
99 8 और जिसने ज़र्रा बराबर बुराई की है वह उसे देखेगा 

No comments:

Post a Comment