Saturday, 18 April 2015

Sura-e-Kausar 108th surah of Quran Urdu Translation of Quran in Hindi (Allama zeeshan haider Jawadi sb.)

    सूरा-ए-कौसर
108   अज़ीम और दाएमी (हमेशा बाक़ी रहने वाली) रहमतों वाले ख़ुदा के नाम से शुरू।
108 1 बेशक हमने आपको कौसर अता किया है
108 2 लेहाज़ा (इसलिये) आप अपने रब के लिए नमाज़ पढ़ें और कु़र्बानी दें
108 3 यक़ीनन आपका दुश्मन बे औलाद रहेगा
    सूरा-ए-काफ़ेरून
109   अज़ीम और दाएमी (हमेशा बाक़ी रहने वाली) रहमतों वाले ख़ुदा के नाम से शुरू।
109 1 आप कह दीजिए कि ऐ काफि़रों (कुफ्ऱ करने वाले, ख़ुदा या उसके हुक्म का इन्कार करने वालों) 
109 2 मैं उन ख़ुदाओं की इबादत नहीं कर सकता जिनकी तुम पूजा करते हो 
109 3 और न तुम मेरे ख़ुदा की इबादत करने वाले हो 
109 4 न मैं तुम्हारे माबूदों की पूजा करने वाला हूँ 
109 5 और न तुम मेरे माबूद (इबादत के क़ाबिल अल्लाह) के इबादतगुज़ार (इबादत करने वाले) हो 
109 6 तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है और मेरे लिए मेरा दीन है 

No comments:

Post a Comment