Saturday, 18 April 2015

Sura-e-Teen 95th surah of Quran Urdu Translation of Quran in Hindi (Allama zeeshan haider Jawadi sb.)

    सूरा-ए-तीन
95   अज़ीम और दाएमी (हमेशा बाक़ी रहने वाली) रहमतों वाले ख़ुदा के नाम से शुरू।
95 1 क़सम है इंजीर और जै़तून की
95 2 और तूरे सिनीन की 
95 3 और उस अमन वाले शहर की
95 4 हमने इन्सान को बेहतरीन (सबसे अच्छी) साख़्त मंे पैदा किया है 
95 5 फिर हमने उसको पस्ततरीन (सबसे कमज़ोर, गिरी हुई) हालत की तरफ़ पलटा दिया है 
95 6 अलावा उन लोगों के जो ईमान लाये और उन्होंने नेक (अच्छा) आमाल (कामं) अंजाम दिये तो उनके लिए न ख़त्म होने वाला अज्र (सिला) है 
95 7 फिर तुमको रोज़े जज़ा (सिला) के बारे में कौन झुठला सकता है 
95 8 क्या ख़ुदा सबसे बड़ा हाकिम और फ़ैसला करने वाला नहीं है 

1 comment:

  1. Pokerstars Casino - Joliet - JH Marriott
    JH 화성 출장샵 Marriott Joliet, MS. Located in Joliet Casino, this luxury 경상북도 출장샵 hotel is located 1 mi (2 남양주 출장마사지 km) 경주 출장마사지 from the 과천 출장샵 Boardwalk, making it ideal for groups of friends. Rating: 4 · ‎1 review

    ReplyDelete